24 साल के रयान ग्रांथम, हॉलीवुड एक्टर ने किया था मां का खून,अब हुई उम्रकैद की सजा
ये घटना लगभग ढाई साल पहले हुई थी,जिसकी सुनवाई अब कर दी गई है,बुधवार, 21 सितंबर को वैंकूवर के सुप्रीम कोर्ट में ब्रिटिश कोलंबिया के जस्टिस ने रयान को ये उम्रकैद की सजा सुनाई है।
रयान की मां बारबरा की उम्र 64 साल थी, मां बारबरा व्हाइट को इस हॉलीवुड एक्टर ने पीछे से गोली मार दी थी और गोली मारने के बाद उन्होंने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था।
रयान ने की हुईं मां की हत्या कनाडा में दूसरी डिग्री का क्राइम माना जाता है, इस मामलें के तहत जो सजा सुनवाई जाती है, उस में पैरोल की इजाजत नहीं दी जाती।
नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज ‘डायरी ऑफ ए विम्पी किड’ में प्रमुख किरदार निभाने वाले हॉलीवुड एक्टर रयान ग्रांथम को ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट ने 14 साल की उम्रकैद की सजा सुनाई हैं, हत्या मामले पर अपनी जजमेंट सुनाते हुए कोर्ट ने ये भी लिखा है कि रयान को इस 14 साल की उम्रकैद की सजा के दौरान किसी भी प्रकार की पैरोल नहीं दी जाएगी।