बिग बॉस 12: इस कंटेन्टेस्ट ने किया घर से भागने का प्रयास
रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आए दिन कुछ न कुछ नए धमाके देखने को मिल रहे हैं। इस वीकेंड के वार में बिहार की कंटेस्टेंट उर्वशी वाणी घर से बेघर हो गई है। वहीं कल बिग बॉस का दिन काफी हंगामा भरा रहा। अगले नॉमिनेश की प्रक्रिया की गई। जिसके बाद सभी घर वालों के गुस्से का शिकार घर के कैप्टन श्रीसंत को होना पड़ा। वहीं शिवाशीष रात के अंधेरे में बिग बॉस के घर से भागने कीे कोशिश करते दिखे।
शिवाशीष की घर से भागते हुए करणवीर ने देख लिया। उसके बाद करणवीर ने उन्हें समझाते और मोटिवेट करते है। और फिर शिवाशीष घर से भागने की वजह श्रीसंत को बताते है। वहीं दीपक ने शिवाशीष पर आरोप लगाया कि वह ये सब सिर्फ अटेशन पाने के लिए कर रहे है।