बिग बॉस 12: इस कंटेस्टेंट को बचाने के लिए शिवाशीष ने दीपिका को भेजा जेल
बॉलीवुड की रोजाना की चटपटी खबरों के लिए हमें फॉलो करें और नीचे दिए लाइक के बटन पर क्लिक करे। हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगे, कमेंट करके जरूर बताएं।
बिग बॉस हर हफ्ते टास्क के बाद एक कंटेस्टेंट को घर का कैप्टन बनाया जाता है लेकिन उसके पहले कैप्टेंसी टास्क के दावेदारों में टास्क होता है जिसे जितने वाला कैप्टन बनता है। इस बार के टास्क में शो का कैप्टन बनने के लिए दोनों ही कंटेस्टेंट को घर के सदस्यों के गहरे राज का खुलासा करने वाले प्रश्न का सही जवाब देना होता है।
सनसनी परदा फार्श में सवालों के सही जवाब देकर दीपक को हरा देते है और शो के नए कैप्टन बनते है। बिग बॉस घोषणा करते है कि शिवाशिष घर के नए कैप्टन है और इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि कैप्टन के रूप में उन्हें एक स्पेशल पॉवर दी गई है।
कैप्टन के रूप में मिली स्पेशल पॉवर के साथ शिवाशीष मिश्राी किसी को बचा सकते है और बदले में किसी और को कालकोठरी भेज सकते है। बिना देरी के शिवशिश रोमिल को बचाते है और दीपिका को उनके स्थान पर कालकोठरी में भेजते है। दीपिका, श्रीसंत और सुरभी को कालकोठरी में भेजा जाता है।