सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच कर रही सीबीआई ने काफी लोगों से पूछताछ की है। इस पूछताछ में सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा ने कई बातें बताई हैं। मिरांडा ने कहा कि कई बार सुशांत रात में अपने कमरे से बाहर आ जाते थे और हनुमान की मूर्ति को गले लगाकर वापस कमरे में चले जाते थे। मिरांडा ने यह भी बताया कि यह सब तब शुरू हुआ जब सुशांत रिया और शौविक के साथ यूरोप की ट्रिप से वापस लौटे थे।

रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमुअल ने पूछताछ में बताया कि सुशांत की तबीयत ठीक नहीं रहती थी और वह अपने कमरे में अकेले रहते थे। इसके बाद सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और रिया चक्रवर्ती ने उन्हें वॉटरस्टोन क्लब में जाने की सलाह दी थी। सैमुअल का कहना है कि हालांकि इसके बाद भी सुशांत की तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हुआ और वह बहुत बार रोते रहते थे। सैमुअल ने यह भी दावा किया है कि इस क्लब में सुशांत की बहनें भी उनसे मिलने के लिए आई थीं।

सैमुअल के मुताबिक, मई 2019 से रिया चक्रवर्ती का सुशांत के घर काफी आना-जाना शुरू हो गया था। रिया का भाई शौविक और उनके पिता भी सुशांत के घर अक्सर आया करते थे। रिया ने भी सुशांत के साथ रहना शुरू कर दिया था। रिया चक्रवर्ती हफ्ते में एक या दो बार पार्टी रखती थीं ताकि सुशांत को व्यस्त रख सकें। लेकिन कई बार सुशांत इन पार्टियों में शामिल नहीं हुआ करते थे। वो अपने कमरे से बाहर नहीं निकलते थे और खुद को कमरे में लॉक कर लिया करते थे।

Related News