टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय रियलीटी शो बिग बॉस का 12वां सीजन इस रविवार 16 सितंबर से शुरू हो गया है। शो में शामिल हुए प्रतिभागियों में से कुछ सिंगल आए है तो कुछ ने कपल एंट्री की है। शो को पिछली बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान होस्ट करने वाले है। सलमान खान ने शो के प्रीमियम पर धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की है और फैंस के उत्साह को और भी अधिक बढ़ा दिया है।

शो के पहले दिन सलमान खान ने सारे कंटेस्टेंट का परिचय करवाया और इस बीच उन्होंने जयपुर की पठान सिस्टर्स सबा खान और सोमी खान से भी सबको मिलवाया और उनके बारे में सभी को बताया।

बिग बॉस के इस सीजन में पहली बार 2 बहनों की एक साथ एंट्री हुई है। शो में एंट्री होने के बाद दोनों बहनों ने अपने ऐसे हूनर के बारे में खुलासा किया जो बहुत ही अच्छा और दिलचस्प था। उन्होंने बताया कि वह फेस रीडिंग कर सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पठान सिस्टर्स सोमी खान और सबा खान जयपुर की रहने वाली हैं।

बता दे कि ये पठान सिस्टर्स होटल इंडस्ट्री में काम करती है और लोगों के चेहरे पढ़ने में माहिर हैं। इस बारे में बताने के बाद सलमान ने पठान सिस्टर को फेमस टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड का चेहरा पढक़र बताने के लिए कहा।

इस पर पठान सिस्टर ने कहा कि सृष्टि बहुत ही प्यारी हैं और बिग बॉस के घर में इनसे हमारी खूब जमेगी। बिग बॉस के 12वें सीजन में शामिल हुए अनूप जलोटा के लिए उन्होंने कहा कि घर में शांति बनाए रखने का प्रयास करेंगे।

Related News