बिग बॉस 12: इन 3 कंटेस्टेंट के बीच कोई एक हो सकता है इस साल का विजेता
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 12' का आखिरी हफ्ता शुरू हो चुका है,और हर कोई अपना आखिरी जंग जितने की कोशिस में लगा हुआ है। इस वीक घर से सोमी खान को बेघर हो गई है अब घर में केवल श्रीसंत, करणवीर बोहरा, दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कड़ ,सुरभि रोमिल चौधरी ही बचे हैं। लेकिन इस एपिसोड बिग बॉस के घर में क्रिसमस के मौके पर बहुत ही खास दृश्य देखने को मिला, इस वीक अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सेन्टा बनकर घरवालों के बीच तोहफा देने पहुंची।
सोमवार के एपिसोड में बिग बॉस ने दीपक और सुरभि के बीच सीक्रेट टास्क करवाया। इस सीक्रेट टास्क के दौरान दीपिका और सुरभि में काफी हंगामा हुआ और दीपिका बहुत गुस्से में नजर आईं। दीपक और सुरभि के अलावा श्रीसंत को भी सीक्रेट दिया जाएगा। उन्हें किस तरह का सीक्रेट टास्क दिया जाने वाला है। इस बात का खुलासा अगले एपिसोड में होगा।
बिग बॉस 12 का ये आखिरी हफ्ता घरवालों के लिए काफी मुश्किलों भरा होगा। सोशल मीडिया पर लोग शो के विजेता के लिए कयास भी लगाने लगे हैं। जिसमें श्रीसंत, रोमिल और दीपिका को इस शो के विजेता के तौर पर देखा जा रहा है।