बिग बॉस 12: शो में घरवालों के लिए बनाया लच्छा पराठा, कुकिंग में भी माहिर है यह कंटेस्टेंट
बिग बॉस 12 जब से शुरू हुआ है तब से हर शो चर्चा का विषय बना हुआ है। हर बार की तरह शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के बीच शो के दूसरे दिन से ही लड़ाईयों देखने को मिल रही है और दूसरे ही दिन शो के कंटेस्टेंट श्रीसंत ने शो से बाहर जाने की धमकी दे डाली। ऐसे में देखने ये है कि वो घर में रूकते है या नहीं। वही दूसरी तरफ शो में आई खान सिस्टर्स की दीपिका से अनबन हो गई।
हालांकि शो को शुरू हुए दो दिन ही हुए है और इसलिए ही सारे कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर एक दूसरे से जान पहचान बढ़ा रहे हैं। शो में मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा अपनी गर्लफे्रंड के साथ शामिल हुए है जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है।
शो के दूसरे दिन टास्क किया गया जिसके दौरान अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड को घर के सभी कंटेस्टेंट को टारगेट किया गया।
वही दूसरी तरफ शो के कंटेस्टेंट को मिल-जुल कर घर के कामों को करते हुए देखा जा रहा है। घर के सभी मेल कंटेस्टेंट्स ने फीमेल कंटेस्टेंट्स को आराम देने का फैसला किया और खुद ही खाना बनाने के लिए किचन में पहुंच गए। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत भी रोटियां बेलते हुए देखा गया हालांकि उनकी रोटियों के आकार की वजह से उनका मजाक भी उड़ा। वहीं दूसरी ओर भजन गायक अनूप जलोटा भी कुकिंग करते हुए नजर आए।
जी हां, संगीत में माहिर होने वाले अपून जलोटा ने शानदार लच्छा पराठा बनाया। जिसकी घर में हर किसी ने तारीफ की।