'बिग बॉस' के घर में इन दिनों अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। हालांकि शो अपनी चरम सीमा पर पहुंचे चुका है और शो से कई कंटेस्टेंट बाहर हो चुके है। शो में बचे हुए कंटेस्टेंट के बीच अब जीत का मुकाबला कठिन होता जा रहा है। ऐसे में घर में जसलीन के एक डांस से सबके मुड में थोड़ा बदलाव आ गया।

जी हां, जहां हार जीत की जंग चल रही है वहीं जसलीन मथारू का रोमांटिक डांस घर का माहौल बदलने का काम कर रहा हैं। जसलीन ने घर में 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस किया और उनका डांस वाला वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

जसलीन रवीना टंडन और अक्षय कुमार के गाने टिप-टिप बरसा पानी पर थिरक रही हैं। इस दौरान जसलीन की दिलकश अदाएं देखने को मिली। इस डांस के दौरान जसलीन बारिश का मजा लेते हुए दिखाई दे रही थी। उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

अभी हाल ही में जब जसलीन पूल में उतरी थी। इससे पहले भी उन्होंने दीवाली के समय पर डांसिंग लीडर का रोल निभाया था।

Related News