बिग बॉस 12 के घर में भूचाल, ये दो कंटेस्टेंट के बीच छिड़ गई जंग
टीवी के लोकप्रिय शो बिग बॉस में इन दिनों कई नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है। बिग बॉस में इस हफ्ते लग्जरी बजट टास्क दिया गया। लेकिन इस बार ये लग्जरी बजट टास्क का सीधा असर घर के अगले कैप्टेनसी पर पड़ने वाला है। इस बात को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से रोमिल ने जबरदस्त गेम खेला
इस हफ्ते बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क के दौरान हैप्पी क्लब की दोस्ती टूटती हुई नजर आई। हिट मैन टास्क के दौरान दीपक और सुरभि के बीच में कैप्टेनसी को लेकर लड़ाई हो गई। जिसका फायदा वूल्फ टीम को मिलता हुआ दिखा। इस टास्क के लास्ट में शिवाशीष और रोमिल विनर रहे।
एक बार फिर से रोमिल ने अपनी चाल चलते हुए सबसे पहले जसलीन, दीपिका और रोहित को कैप्टेनसी के टास्क से बाहर किया। इसके बाद सुरभि, दीपक,सोमी,करणवीर,सृष्टि और मेघा भी इस टास्क से बाहर कर दिया गया। उसके बाद रोमिल ने कैप्टेनसी दावेदारी अपना नाम दाखिल कर लिया।