बॉलीवुड की रोजाना की चटपटी खबरों के लिए हमें फॉलो करें और नीचे दिए लाइक के बटन पर क्लिक करे। हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगे, कमेंट करके जरूर बताएं।

बिग बॉस का शो हर गुजरते दिन के साथ और भी ज्यादा रोमांचित होता जा रहा है। शो पहले ही दिन से सुर्खियों बटौर रहा है और ऐसे में शो के कुछ कंटेस्टेंट है जो चर्चा का विषय बने हुए है। घर के अंदर हो रहे टास्क के दौरान कंटेस्टेंट के बीच लड़ाईयां और बहस देखने को मिल रही है। सिंगल्स और जोड़ी दोनों ही घर में सुरक्षित बने रहने के लिए टास्क जीतने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे है।

पहले नॉमिनेशन से बाहर हुए रोमिल चौधरी एक बार फिर शो में वापसी कर चुके है और उनके साथ सुरभि राणा ने भी घर में एंट्री ली है। उनके शो में आने की खबर से ही कयास लगाए जा रहे है कि घर में बहुत कुछ नया देखने को देखने को मिलेगा।

ऐसे में रोमिल चौधरी और सुरभि राणा को घर के नए कप्तान घोषित कर दिया गया हैं। कैप्टन टास्क के दौरान शो के कंटेस्टेंट को एक-दूसरे बहस और लड़ाई करते हुए देखा गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि घर की कैप्टन बनने के बाद सुरभि राणा घर में नया बवाल करते हुए नजर आएंगी।

घर का कैप्टन बनने के लिए दीपिका कक्कड़, नेहा पेंडसे, श्रीशती रोड, करणवीर बोहरा ने रोमिल चौधरी, जसलीन मथारू, सबा खान, दीपक ठाकुर और सौरभ पटेल से प्रतिस्पर्धा की। वही श्रीसंत चोट लगने के कारण टास्क से बाहर चले गए।

इसके अलावा शो में एंट्री ले चुकी सुरभि राणा का खान सिस्टर्स से पंगा देखने को मिलेगा। सुरभि राणा और खान सिस्टर्स में बहस इतनी बड़ गई जिसके बाद सुरभि राणा ने उन्हें थप्पड़ मारने की धमकी तक दे डाली।

Related News