बिग बॉस 12: यंग दिखने के लिए अनूप जलोटा ने शो में आने से पहले किया ये काम, अब किया खुलासा
बॉलीवुड की रोजाना की चटपटी खबरों के लिए हमें फॉलो करें और नीचे दिए लाइक के बटन पर क्लिक करे। हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगे, कमेंट करके जरूर बताएं।
बिग बॉस में हर साल कोई न कोई जोड़ी सुर्खियों में आती है और बिग बॉस के इस सीजन में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी पहले ही दिन से चर्चा का विषय बनी हुई है। अनूप और जसलीन शो के पहले ही दिन सबके सामने अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया और बताया। लेकिन अगर आपको लगता है कि इस सीजन अनूप और जसलीन का रिश्ता सबसे चौंकाने वाली खबर है तो आप गलत हैं।
जी हां, अनूप जलोटा ने शो में घर के सदस्यों से बातचीत के दौरान एक बहुत बड़ा खुलासा किया। दीपक ठाकुर और अनूप जलोटा के बीच बातचीत चल रही थी इस दौरान उन्होंने बालों का मुद्दा उठाया। तब अनूप जलोटा ने दीपक के सामने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने अपने सिर पर 7 लाख खर्च किए हैं। दीपक को अनूप ने बताया कि उनके सिर के आगे के सारे बाल झड़ गए थे जिसकी वजह से उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया। अनूप जी ने दीपक को यह भी बताया कि जिससे मैंने ट्रांसप्लांट करवाया था उसने मुझसे एक बाल का 100 रुपए चार्ज किया।
अनूप जी ने दीपक को आगे बताया कि उन्होंने 7000 बाल लगवाए है और कुछ बाल दाढ़ी से भी लिए। अनूप ने बताया कि वैसे तो कुछ लोग एक बाल का 50 रुपए लेते हैं लेकिन जिससे मैंने करवाया था वह थोड़ा ज्यादा महंगा था। अनूप जलोटा की यह बात सुनकर घर के सभी सदस्य हैरान रह गए।