भाबी जी घर पर है' की गोरी मैम के घर गूंजी किलकारी
टी.वी जगत में सीरियल 'भाबी जी घर पर है' की गोरी मैम के घर किलकारियां गूंज रही है। गोरी मैम ने शुक्रवार की रात एक बेटे को जन्म दिया है। ये हम आपको सीरियल की बात नहीं बता रहे है। दरसअल सीरियल 'भाबी जी घर पर है ' में गोरी मैम का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन ने जानकारी के अनुसार अपनी असल ज़िंदगी में शुक्रवार की रात बेटे को जन्म दिया है। सौम्या ने नवंबर के पहले हफ्ते में प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर अपने दर्शकों के साथ शेयर की थी।आपको बता दे की प्रेग्नेंसी के दौरान सौम्या ने बेबी बंप के साथ कई फोटोशूट भी कराया था। सौम्या सीरियल में गोरी मैम का किरदार निभाती हुई हमें नज़र आती जिसे उनके दर्शक काफी पसंद करते है।
सौम्या ने अपने प्रेग्नेंसी की जानकारी देते हुए कहा था कि 'एक जादूगर के अहसास के साथ आज मेरी सुबह हुई है, अपने आप को आशीर्वाद और देवभक्ति से भरी हुई महसूस कर रही हूं। यह एक बेहतरीन राइड होने का अहसास है। एक बड़ी खबर मैं प्रेग्नेंट हूं और हर पल को शिद्दत से जीने की कोशिश कर रही हूं। आपकी शुभकामनाओं की जरुरत है।'
सौम्या ने अपने कॉलेज टाइम के फ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से साल 2016 के अंतिम दिनों में शादी कर ली थी। इससे पहले सौम्या और सौरभ दोनों लंबे समय से लिव इन में रह रहे थे। सौम्या ने बताया कि उनके पति उन्हें हमेशा सपोर्ट करते है। सौरभ
उनके साथ रिश्ते में तब आए जब सौम्या एक्ट्रेस नहीं बनी थीं।
उन्होंने बताया कि उनके पिता की मृत्यु हो जाने के बाद सौरभ ने उन्हेंकाफी सपोर्ट किया है।
जानकारी के अनुसार सौम्या टंडन टीवी जगत की महंगी एक्ट्रेस में से एक है वो हर दिन की शूटिंग के लगभग 55 हजार रुपए लेती है। सौम्या फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर की बहन का किरदार निभा चुकी है।