इन 2 कंटेस्टेंट के बीच, कोई एक होगा बिग बॅास 12 के विनर
टीवी की विवादित रियलिटी शो बिग बॅास 12 का ये महीना काफी दिलचस्प होने वाला है। क्योकि इस महीने के अंत में बिग बॅास 12 का फाइनल होगा। इसका मतलब ये है कि बिग बॅास 12 के फाइनल कंटेस्टेंट के लिए नया साल बहुत ही खास होने वाला है। खुद जसलीन और दीपिका भी एक वीडियो में इस बात का जाहिर करते आए हैं कि इस बार नया साल यही पर होने वाला है।
हमेशा की तरह इस बार भी 5 ऐसे नाम है जिनका चर्चा सुरु हो चूका है जो कि बिग बॅास 12 में विनर दावेदार का हिस्सा बन सकते हैं। पहला नाम दीपिका ,दूसरा नाम श्रीसंत, तीसरा नाम रोमिल,चौथा नाम दीपक और अंतिम पांचवा नाम करणवीर बोहरा का है।
फिनाले की बात की जाए तो इस शो के टॅाप 3 कंटेस्टेंट श्रीसंत,दीपिका और रोमिल और करणवीर में से कोई तीन हो सकता है। रोमिल और करणवीर में से किसी एक का पता टॅाप 3 में से कट सकता है। सोशल मीडिया पर जिस तरह की चर्चा है उसके अनुसार इस सीजन का विनर श्रीसंत और दीपिका में से कोई एक हो सकता है।