ज्यादा मेकअप की वजह से जब करीना का हुआ था ये हाल, देखे तस्वीरें
बॉलीवुड जगत में जब भी फैशन की बात होती है, तो करीना कपूर का नाम सबसे पहले आता है। वैसे माँ बनने के बाद करीना कपूर और भी ग्लैमरस बन चुकी है। करीना नेचुरली ब्यूटी हर किसी को अपना दीवाना बना देती है। लेकिन कभी कभी ओवर मेकअप उनके चेहरे को बनावटी बना देता है। करीना हमेशा मिनिमल मेकअप में ही अच्छी लगती है।
बिना मेकअप भी करीना अच्छी लगती है। करीना अपनी फिटनेस और फिगर का काफी ख्याल रखती है। फिटनेस की वजह से करीना हमेशा अपने बॉडी को फिट रखती है।
करीना आंखों के मेकअप पर ज्यादा ध्यान देती है। करीना की आंखों के आस पास के डार्क सर्कल्स मेकअप से बखूबी कवर कर दिए जाते है लेकिन फिर भी उन्हें एकदम गायब कर पाना पॉसिबल नहीं होता।