BB14: निक्की तंबोली को सबक सिखाने घर के अंदर पहुंचे सलमान खान, राखी का बिस्तर किया साफ
बॉस में सलमान खान हर वीकेंड का वार एपिसोड में घर वालों की क्लास लगाते हुए नजर आते हैं और एक बार फिर ऐसा ही होगा। सलमान खान निक्की तंबोली को फटकार लगाते हुए घर में आएँगे और राखी का बिस्तर साफ़ करेंगे। इसके मदद से वे निक्की तंबोली को सबक सिखाएंगे।
रविवार (10 जनवरी) को आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में राखी सावंत और निक्की तंबोली के बीच झगड़े का मुद्दा उठने वाला है। कलर्स ने इसका एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया जिसमें सलमान घर में घुसते हुए दिखाई दिए।
घर में आने के बाद वह राखी सावंत के बेड ठीक कर रहे हैं। इसे देख कर सभी घर वाले हैरान हो जाते हैं। ऐसा उन्होंने निक्की को सबक सिखाने के लिए किया।
दरअसल, बीते हफ्ते निक्की ने राखी का बेड साफ करने से मना कर दिया था, जबकि राखी का कहना था कि यह निक्की का काम है तो वह नहीं करेंगी।
इस बार ऐसा पहली बार होगा जब सलमान घर में प्रवेश करेंगे और निक्की का बेड सेट करते नजर आएँगे। इससे पहले सीजन 13 में भी सलमान खान घर के अंदर पहुंचे थे और घर के किचन से लेकर बाथरूम तक साफ करते दिखे थे।