इस हफ्ते के पहले दिन ही घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमे 4 कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड हुए हैं, बिग बॉस ने ये निर्णय खुद लिया था की 4 सदस्य ही नॉमिनेट होंगे, नॉमिनेट सदस्यों में सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, आरती सिंह और रश्मि देसाई शामिल हैं, हालाँकि इस बार सिद्धार्थ शुक्ला भी नॉमिनेट हुए हैं और शहनाज गिल जिन्हे बिग बॉस का मजबूत कंटेस्टेंट माना जाता हैं।

लेकिन आपको बता दे कि आ इस नॉमिनेशन में सबसे कमजोर आरती और विशाल आदित्य सिंह हैं। वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो पहले नंबर पर सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस दर्शको ने सबसे ज्यादा 46,407 वोट दिए हैं,दूसरे नंबर पर शहनाज गिल हैं, इनको 38,203 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर विशाल को 33,203 वोट मिले हैं, और आरती सिंह को 26,922 वोट मिले हैं।

मिले वोट के हिसाब से इस हफ्ते आरती सिंह का बेघर होना तय हैं। वैसे भी अब फिनाले में बस तीन हफ्ते बचे हैं और बिग बॉस नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से सबसे कमजोर कंटेस्टेंट को जल्दी से निकालने चाहते हैं।

Related News