कैंसर का इलाज करवाकर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे लौंटी भारत
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे अपनी घातक बिमारी कैंसर का इलाज करवाकर भारत लौट आयी हैं। हाल ही में उन्हें अपने पति गोल्डी बहल के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। सोनाली कैंसर का इलाज न्यूयोर्क में करवा रही थीं जिस वजह से वो भारत और बॉलीवुड से दूर थी लेकिन अपना इलाज करवाकर सोनाली अब वापिस आ गयी हैं।
इतनी घातक बिमारी का सामना करते हुए भी सोनाली सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने हेल्थ के बारे में अपने फैंस को बताती हैं। इतना ही नहीं सोनाली ने अपनी इस बीमारी का बहुत ही हिम्मत से सामना किया है। हाल ही में जब सोनाली को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो उनके चेहरे पर एक बड़ी सी हंसी थी और कैंसर से जीत पाने की ख़ुशी उनके चेहरे पर नजर आ रही थी।
कैंसर से उनकी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, लेकिन फिलहाल डॉक्टर ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है।