BB12:क्या इन दो कंटेस्टेंट में बढ़ रही है नजदीकियां, एक साथ डिनर पार्टी में आये नजर
कलर्स पर प्रसारित होने वाला सबसे विवादित शो बिग बॉस लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में कंटेस्टेंट टास्क के दौरान एक-दूसरे पर भडक़ते हुए नजर आ रहे है। हालांकि शो से कई कंटेस्टेंट बाहर भी चुके है। ऐसे में शो से बाहर हुए कंटेस्टेंट क्या कर रहे है आज हम आपको इस बारे में बताते है।
शो से बाहर हो चुके दो कंटेस्टेंट को एक साथ स्पॉट किया गया है। हम बात कर रहे है शो से बाहर को चुके शविाशीष और रोशमी की जिन्हें अभी हाल ही में एक साथ डिनर डेट पर देखा गया है।
जी हां, शो के सबसे चर्चित चेहरे रह चुके भजन गायक अनूप जलोटा ने अपने घर पर बिग बॉस से बाहर हो चुके कंटेस्टेंट के लिए डिनर पार्टी रखी। इस पार्टी में शविाशीष और रोशमी को एक साथ देखा गया।
रोशमी ने डिनर पार्टी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और इसके साथ कैप्शन लिखा कि अनूप जी के घर, शुक्रिया शानदार खाने के लिए, बिग बॉस के दिनों की यादें ताजा हुईं। अनूप जलोटा, शिवाशीष और रोशमी ने मिलकर पार्टी में जमकर मस्ती की।