बाहुबली की मां एक दिन के ले रही है 6 लाख रुपए
इंटरनेट डेस्क। फिल्म बाहुबली में प्रभाष यानी बाहुबली की मां शिवगामी का किरदार निभाने वाली साउथ एक्ट्रेस राम्या कृष्णन एक बार फिर सुर्खियों में है। इस फिल्म से वो रातोरात स्टार बन गई थी। इस फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़े है।
दरअसल, बाहुबली की मां ने अपनी फीस में इजाफा किया है। वे इस समय तेलुगु फिल्म सैलजा रेड्डी अलुडु की शूटिंग कर रही हैं।
एक वेबसाइट के अनुसार, राम्या एक दिन की शूटिंग के करीब 6 लाख रुपए चार्ज कर रही हैं।
राम्या के शूट की शूटिंग 25 दिनों तक चलेगी। मतलब करीब 1.50 करोड़ रुपए लेंगी। उनकी इतनी फीस जानकर हर कोई हैरान है। कोई भी फिल्म डायरेक्टर उनके साथ फिल्म करने से पहले कई बार सोच रहे होंगे।
दरअसल एक इंटरव्यू में राम्या ने बताया था कि जब कटप्पा बाहुबली की मौत की सच्चाई शिवगामी को बताता है, "उस सीन को देखकर मेरी आंखों से आंसू आ गए थे।
मैंने बाहुबली 2 बनने के बाद पहली बार बड़े स्क्रीन पर ये फिल्म हैदराबाद में देखी थी। जब इस सीन को पहली बार बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ देखा तो मैं बहुत इमोशनल हो गई।"