चीन से शुरू हुई कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है ताकि इस जानलेवा के संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके।

वैसे इन दिनों हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और कोलोगिन फॉस्फेक्ट लेरियागो टैबलेट की डीमांड बढ़ गई है, इस दवाई का उत्पादन भारी मात्रा में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सेलाकुई स्थित सिडकुल में और सिक्किम प्लांट में हो रहा है। लेकिन यह जानकर आपको हैरानी होगी कि कभी इस कपंनी के मालिक अमिताभ बच्चन थे।

अभिताभ ने 1975 में इस फॉर्मा कंपनी का टेकओवर किया था, लेकिन बाद में सदी के महानायक कंपनी से बाहर निकल गए। अभिताभ बच्चन ने भाई अजिताभ बच्चन और पत्नी जया बच्चन के साथ मिलकर इप्का लैब (Ipca Laboratories) को टेकओवर किया। अभिताभ, अजिताभ और जया के इस कंपनी में 36 प्रतिशत शेयर थे। बाकी 18 फीसदी हिस्सेदारी एमआर चंदूरकर और प्रेमचंद गोढा के पास थी।

Related News