The Kapil Sharma Show के फैंस के लिए बुरी खबर,कपिल का शो हो सकता है बंद ?
भारत के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन कपिल शर्मा पहले भी कई बार विवादों के चलते सुर्खियों में आए है। कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से पूरे भारत को हसाते है और लोग इनका हर एक एपिसोड बहुत ज्यादा पसंद करते है और लोग इनके रिपीट एपिसोड भी देखना पसंद करते है। कपिल शर्मा एक नयी और एक बड़ी मुसीबत में फस गए है, उनके शो यानी दा कपिल शर्मा शो के खिलाफ FIR दर्ज हो गयी है। यह पूरा मामला है उनके एक एपिसोड को लेकर जिसमे यह दिखाया गया कि कोर्ट रूम का सीन करते हुए कलाकार स्टेज पर शराब पी रहे है।
शिकायत में कहा गया है कि कलाकारों ने शो के दौरान अदालत का अपमान किया है। यह मामला शिवपुरी के एक वकील के ज़रिये सामने आया है जिन्होंने CGM कोर्ट में चीफ जुडिशन मेजिस्ट्रेट कोर्ट में यह शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले पर 1 अक्टूबर पर सुनवाई होनी है, अपनी शिलायत पर वकील ने कहा है कि सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले ‘दा कपिल शर्मा शो’ एक बोहोत बेहूदा सीन दिखाया गया। इस शो में अक्सर महिलाओ पर अभद्र टिप्णिया भी होती है।
इस शो के एक एपिसोड में स्टेज पर एक कोर्ट रूम बनाया गया था और दिखाया गया कि उसमे एक्टर्स पब्लिक में बैठे शराब पी रहे है। यह अदालत का अपमान है और में दोषियों के खिलाफ कोर्ट में सेक्शन 365 / 3 के तेहत FIR दर्ज किए जाने की मांग करता हूँ। जिस एपिसोड के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई गयी है, दा कपिल शर्मा शो का यह एपिसोड 19 जनुअरी 2020 को प्रसारित किया गया था, बाद में 24 अप्रैल 2021 को भी इसका रिपीट टेलीकास्ट किया गया था।
वकील ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि शो में कलाकारों को नशे में कोर्ट रूम सेट पर एक्ट करते हुए दिखाया गया जिसमे अदालत की तौहीन की गयी है। अब देखना यह है कि इस पूरे मामले का आगे किस तरह से केस बढ़ता है, क्या कुछ सच निकल कर सामने आता है, लेकिन इतना ज़रूर है कि कपिल शर्मा अब बिलकुल नयी मुसीबत में फस चुके है। कपिल शर्मा को अब इस एपिसोड में हुई हरकत का जवाब देना होगा।
यह सही बात है कि आप मनोरंजन के नाम पर अगर इस तरह से कोर्ट का अपमान कर रहे है तो सवाल तो उठेंगे ही। अब देखना यह है कि माननीय अदालत इस बारे में अपना क्या निर्णय सुनाती है और सबसे बड़ी बात यह है कि इस मामले में जो आवाज़ उठायी है वो खुद एक वकील है, कानून के जानकार है। तो देखना यह होगा कि आगे अब इस मामले का रुख क्या निकल कर आता है।