एंटरटेनमेंट डेस्क। आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म 'आर्टिकल—15' को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म में आयुष्मान एक पुलिस आफिसर का किरदार निभा रहे है। इस फिल्म का टीजर सोमवार को जारी हो गया। इसके साथ ही आयुष्मान ने अपनी फिल्म का टीजर भी ट्वीट किया है। आयुष्मान ने टीजर के साथ लिखा, "धर्म , नस्ल,जाति, लिंग ,जन्मस्थान. एक ऐसा मुल्क जहां कोई भेदभाव नहीं होगा. अब फर्क लाएंगे। "


गौरतलब है कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म में उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुए रेप को दिखाया जाएगा। हालांकि इससे पहले आयुष्मान ने फिल्म का एक पोस्टर लांच किया था। इस पोस्टर में आयुष्मान मूछों और आंखों पर चमकदार चश्मा लगाए नजर आ रहे है। उनके चश्मे के एक लेंस में दो लाशें लटकी नजर आ रही हैं और दूसरे में वो लोग जो नारेबाजी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा ईशा तलवार, सयानी गुप्ता, मनोज पहवा, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब भी नजर आएंगे। इस फिल्म को डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया है। फिल्म आर्टिकल—15 इसी साल 28 जून को रिलीज होगी।

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के पिता का हुआ निधन, फिल्म इंड्रस्टी में छाया शोक

सलमान खान ने फिल्म 'इंशाअल्लाह' की शूटिंग से पहले दिया चौकाने वाला बयान, कहा कि भंसाली के सेट पर...

Related News