Entertainment news : कैमरा देखते ही भागने लगीं शहनाज गिल, जानिए क्या हुआ था?
आए दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' की शूटिंग में बिजी हैं। शहनाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कैमरे के सामने अजीबोगरीब हरकत करती नजर आ रही हैं।
शहनाज गिल एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस वजह से उन्होंने पिंक कलर का हुड पहना हुआ था। शहनाज का लुक काफी कूल लग रहा था. मगर जैसे ही पपराजी शहनाज के करीब आए तो पहले तो उन्होंने अपना चेहरा छुपाना शुरू किया और फिर अचानक से भागने लगीं। लोग उनके बारे में तरह-तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, 'बिग बॉस 13' की वजह से शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी. फैंस हमेशा से चाहते थे कि 'सिडनाज' की जोड़ी एक हो जाए मगर अचानक सिद्धार्थ के निधन से शहनाज बुरी तरह टूट गई। उन्हें ठीक होने में काफी समय लगा। मगर अब उन्होंने अपना ख्याल रख लिया है और हर जगह सकारात्मकता फैला रहे हैं.