बॉलीवुड सेलेब्स के लिए यह साल कुछ खास नही रहा हैं, आए दिन बॉलीवुड गलियारों से कोई ना कोई बुरी खबर सामने आती रहती हैं, इस साल कई सेलेब्स ने अपनी जान गवाई, लेकिन इन सेलेब्स में सबसे खास जान थी, सुशांत सिंह राजपूत की जिन्होने अपने ही घर में आत्महत्या की थी, सुशांत की आत्महत्या को पहले हत्या माना जा रहा था।


जिसके कराण इसमें सीबीआई जॉच हुई और फिर इसमें ड्रग्स ऐंगल आया और बॉलीवुड के कई सेलेब्स का सच दुनिया के सामने आया। भले ही सुशांत की आत्महत्या साबित हो गई हैं, लेकिन NCB के सामने इस केस करे दौरान जो तथ्य सामने आए थे, उसके बाद वो बॉलीवुड के सेलेब्स का पीछा नहीं छोड़ रही हैं।
कुछ दिन पहले ही NCB ने जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर फ़िरोज़ नाडियाडवाला के घर छापेमारी और पत्नी की गिरफ्तारी थी और बॉलीवुड को सख्ते में ला दिया था, लेकिन कल रात खबरें आ रही थी कि एनसीबी कुछ बड़े एक्शन ले सकती है और आज कर दिया हैं।


इस घंटे की बड़ी खबर की बात कि जाए तो एनसीबी ने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल के घर में छापेमारी की है। अर्जुन के घर पर छापेमारी के बाद बॉलीवुड सेलेब्स की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गयी है। इससे पहले अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डिमिट्रियाडेस के भाई एजिसिलाओस डिमिट्रियाडेस ड्रग्स केस में पहले ही एनसीबी की चपेट में आ चुके है।
इस खबर के बाद बॉलीवुड सेलेब्स की नजर अर्जन के घर पर टिकी हुई हैं कि क्या मिलेगा अर्जुन के घर से, इससे पहले NCB ने रिया के बयान पर दीपिका पादुकोण , श्रधा कपूर , सारा अली खान और राकुल प्रीत से साथ भी पूछताछ की थी। इस पूछताछ से कुछ खास हाथ सामने नहीं आया।


दोस्तो इस साल बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे जो अंधेरा सच हैं वो सामने आ रहा हैं, आपका इन केस के बारे में क्या सोचना हैं, हमे कमेंट करके बताएं।

Related News