अभिनेत्री नरगिस फाखरी इन दिनों इटली में छुट्टी बिता रही हैं। वह अपने ब्वॉयफ्रेंड जस्टिन सैंटोस (Justin Santos) के साथ ट्रिप एंजॉय कर रही हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट से नरगिस ने ब्वॉयफ्रेंड संग तस्वीरें शेयर की हैं।

ब्वॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक अंदाज

तस्वीरों में नरगिस ब्वॉयफ्रेंड के सैथ कैप्री आइलैंड पर हैं। वहां यहां के स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठा रही हैं। एक तस्वीर में नरगिस बोट की सवारी कर रही हैं तो एक अन्य में वह ब्वॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक अंदाज में हाथों में हाथ डाले बैठी हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘खाना मेरी लव लैंग्वेज है। मेरा डीएनए कहता है कि मैं 3.5 प्रतिशत इटैलियन हूं। तो मैं इसे अपना रही हूं।‘

फैंस कर रहे कमेंट

नरगिस की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- ‘आप हमेशा की तरह प्रिटी दिख रही हैं।‘ एक अन्य ने लिखा- ‘आप बहुत ही खूबसूरत हैं।‘ नरगिस के एक फैन ने कमेंट किया- ‘डेटिंग।‘

फिल्मों की बात

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो नरगिस ने साल 2011 में फिल्म ‘रॉकस्टार’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘मद्रास कैफे’, ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘अजहर’ में नजर आईं। नरगिस की पिछली फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘टोरबाज’ थी जो साल 2020 में आई थी।

Related News