बॉलीवुड के मशहूर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में जीक्यू कपल के अवॉर्ड सेरेमनी अवॉर्ड सेरेमनी में अपनी शादी की चौथी सालगिरह सेलिब्रेट करने नजर आए।
जीक्यू अवॉर्ड सेरेमनी के रेड कारपेट में कपल हाथों में हाथ डालकर पहुंचे।इस दौरान रणवीर ने ब्लैक फंकी सूट पहना हुआ था।इस सूट के साथ गोगल कैरी हुए थे।इस सूट को रणवीर ने ग्रीन शर्ट के साथ पेयर किया है।


दीपिका इस सेरेमनी के दौरान रेड कलर के सूट में नजर आईं।ओवरसाइज्ड ब्लेजर के साथ फ्लेयर्ड ट्राउजर को कैरी किया है।एक्ट्रेस ने ब्लेजर के ऊपर ब्रेसलेट पहना हुआ है।
दोनों का ड्रेसिंग स्टाइल काफी आई कैचिंग था।सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।


शर्ट को रणवीर ने एक बहुत ही स्टाइलिश चोकर के साथ कैरी किया है।वहीं पैंट के एक साइड पर रेड कलर का प्रिंट है।रणवीर के इस लुक ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा।


दीपिका ने बालों को एक साथ बन की तरह बांधा हुआ है।इस लुक को मिनिमल एसेसरीज के साथ स्टाइल किया है।दीपिका ने इस लुक को रेड हील्स के साथ कंप्लीट है।दीपिका का ये क्लासी अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Related News