इंटरनेट डेस्क| हाल ही में रिलीज हुई संजय दत्त की बायोपिक संजू को जहां एक ओर सभी का प्यार मिल रहा है वहीं फिल्म से जुड़े स्टार कास्ट इसकी सक्सेस में शामिल होने भी नहीं आए। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा ने बायोग्राफर का रोल किया है। फिल्म में संजय दत्त की बायोपिक लिखवाने के लिए मान्यता दत्त ने ही अनुष्का से बात की थी। अनुष्का फेमस बायोग्राफर होती है। एक बार तो इसे लिखने से मना कर देती है लेकिन जब वो पूरी कहानी सुनती है तो फिर लिखने के लिए हां कर देती है। आपको बता दें कि संजू की सक्सेस पार्टी में जहां सभी स्टारकास्ट ने खूब मस्ती की वहीं अनुष्का शर्मा भी इस पार्टी में मौजूद नहीं थी।

तो फिर कहां थी। ऐसा कौनसा काम आ गया ता जो अनुष्का ने अपनी फिल्म की सक्सेस को भी सेलिब्रेट नहीं किया। तो आपको बता दें कि अनुष्का इन दिनों ब्रिटेन के कार्डिफ शहर में अपने पति विराट कोहली के साथ है। लेकिन उन्हें क्या पता था कि वो अपने पति के साथ समय बिताने जाएगी तो वहां पर साथ भी नहीं रह पाएगी। क्योंकि शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के बीच टी20 मैच खेला जाएगा। वहां पर विराट तो मैच की प्रैक्टिस में व्यस्त हैं। इसलिए अनुष्का अकेले ही घूमने निकल जाती है।इंस्टाग्राम पर एक फैन ने उनके साथ यह फोटो शेयर की है जिसे कार्डिफ में क्लिक किया गया था। हालांकि विराट पूरी कोशिश करते है कि वो अनुष्का को समय दे। इसलिए मैच पर सुबह प्रैक्टिस पर जाने से पहले दोनों सैर करने साथ जाते है। इससे पहले सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ था जिसमें अनुष्का और विराट भारतीय क्रिकेट टीम की बस में साथ बैठे नजर आए। वहीं अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपनी दो-दो फिल्मों 'सुई धागा' और 'जीरो' की शूटिंग पूरी की है। 'सुई धागा' 28 सितंबर को रिलीज होगी तो वहीं 'जीरो' भी इसी साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

Related News