अनुष्का शर्मा का आया first विंटर लुक, ट्रेकसूट में दिखी कूल एंड कंफर्टेबल
विंटर सीजन ने देशभर में अपना कदम रख दिया है और अब लड़के हो या लड़कियां विंटर में खुद को प्रोपर कवर करके रखना चाहती है लेकिन इस बीच वे अपने स्टाइल के साथ किसी तरह का कंप्रोमाइज नहीं करना चाहती हैं। इसलिए विंटर सीजन में हम ऐसे कपड़ों का चुनाव करते है जो आपको ठण्ड के साथ साथ आपके स्टाइल को भी बरकरार रखे। ऐसे में बेस्ट ऑप्शन है ट्रेकसूट जो बॉलीवुड दीवाज का लेटेस्ट फैशन बन चुका है।
हाल ही में बॉलीवुड एकट्रेस अनुष्का शर्मा को एयरपोर्ट पर विंटर लुक में जबरदस्त नज़र आई ,उन्होंने पैस्टल कलर की Puma joggers के साथ मैचिंग ओवरसाइज्ड कोट पहना था, जिसमे वह काफी खूबसूरत व कूल दिख रही है। आपको बता दें कि अनुष्का का यह ट्रेकसूट ट्रेवल के दौरान कंफर्टेबल तो रखेंगा साथ ही आपको फैशनेबल लुक भी देगा।
अगर आप भी ट्रेवल के समय अपना फैशन स्टेटमेंट बरकरार रखना चाहती है तो अनुष्का की तरह ट्रेकसूट ट्राई करें और इसके साथ व्हाइट स्नीकर्स काफी सूट कर रहे हैं।