बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जीरो' के प्रमोशन में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ शाहरूख खान और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में है। हाल ही में फिल्म का प्रमोशन करने के दौरान अनुष्का ने अपनी निजी जिदंगी से जुड़ी बात का खुलासा किया।

अनुष्का ने कहा कि उनके और विराट के ​बीच में काफी अच्छा बॉन्डिग है। अनुष्का ने आगे कहा कि वह फिल्मों के मामले में कभी भी विराट की सलाह नहीं लेती। क्योंकि उन्हें पता है कि विराट जरूर कोई खराब आइडिया ही देंगे। अनुष्का ने आगे कहा की विराट कभी भी उनके प्रोफेशनल लाइफ में दखल नहीं देते और ना ही वह उनके उनके प्रोफेशनल लाइफ में दखल देती है।

देखा जाए तो अनुष्का शर्मा मीडिया के सामने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कम ही बात करती है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनुष्का और विराट 2017 में 12 दिसंबर को गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। वहीं अनुष्का की वर्कफ्रंट की बात करे तो उनकी लास्ट फिल्म सुई धागा थी जिसमें उनके साथ वरूण धवन मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों के द्धारा काफी पसंद किया गया था। वहीं अब उनकी फिल्म जीरो 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Related News