फिल्म प्रमोशन में बेशकीमती ड्रेस ने नज़र आई अनुष्का, कीमत जानकर दंग रह जायेंगे आप
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक्टिंग के साथ के साथ उनके फैशन सेंस और स्टाइल के दीवाने हर कोई हैं। वैसे आजकल लड़कियां उनके ड्रेसिंग स्टाइल को बहुत फॉलो करती है। हाल ही में अनुष्का फिल्म जीरो के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ सा रे गा मा के सेट पर पहुंची थीं। यहां अनुष्का व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आईं उसकी कीमत का अंदाजा भी आप नहीं लगा पाएंगे।
जीरो के प्रमोशन के दौरान अनुष्का शर्मा व्हाइट कलर का फ्रिदर स्लीव्स वन शोल्डर व्रेप ड्रेस में नजर आईं। जो कि डिजाइनर गौरी और अनामिका के कलेक्शन RTW 19 में से एक था,और इस खूबसूरत ड्रेस की कीमत 38 हजार रुपए है।
अनुष्का शर्मा की इस व्हाइट ड्रेस की बात करे तो सच में ये ड्रेस बहुत ही खूबसूरत है। अगर आप न्यू ईयर की पार्टी के लिए ख़ास ड्रेस की तलाश कर रही है तो आप अनुष्का शर्मा की इस ड्रेस को अपने लिए सेलेक्ट कर सकती है।