बॉलीवुड में बहनों की बहुत सी जोड़ियां है जो आपसी ट्यूनिंग और बॉन्डिंग के लिए मशहूर है, लेकिन नई पीढ़ी में खुशी और जाह्नवी कपूर की जोड़ी सबसे ज्यादा चर्चित है। बात करे जाह्नवी की तो उम्र 22 वर्ष है और खुशी की 18 वर्ष की हो चुकी हैं। जब भी ये दोनों साथ होती है तो इनके बीच स्वीट और सपोर्टिंग केमिस्ट्री साफ नजर आती है।

मां श्रीदेवी के गुजर जाने के बाद दोनों एक दूसरे के साथ अपनी फीलिंग शेयर करती है। दोनों बहनों के बीच रिश्ता कितना गहरा है ये इनके ड्रेसिंग स्टाइल से भी पता चलता है। दोनों आपस में एक दूसरे के कपड़े पहनने में बिल्कुल संकोच नहीं करती।


ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार हुआ है जब पब्लिक प्लेस पर ये दोनों एक दूसरे के कपड़े पहने स्पॉट हुई हैं। सही मायनों में यही होता है दो बहनों का प्यार जिसमे शेयरिंग भी है और केयरिंग भी।

Related News