अनुपम खेर ने शेयर किया सड़क पर गाते बच्चों का वीडियो, बोले- वर्ल्ड टूर पर ले जाना चाहता हूं
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वो अपने फैंस के बीच चर्चा में बने रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट साझा करते दिखाई दे जाते हैं। अनुपम को बच्चों से खास लगाव है और वो सोशल एकाउंट पर बच्चों से जुड़े पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सड़क पर गा रहे कुछ बच्चों का बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को अनुपम ने 'बेस्ट म्यूजिक बैंड' बताया है और उन्हें अपनी तरफ से अवॉर्ड भी दे दिया है।
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें तीन बच्चे नजर आ रहे हैं। ये बच्चो सड़क पर खड़े कुछ गा रहे हैं। बीच में खड़ा एक बच्चा एक लकड़ी लिए हुए उसे गिटार की तरह यूज कर रहा है। वहीं उसके आस-पास खड़े बच्चे गाने में मस्त हैं। ये बच्चे अपनी ही धुन में इतने मस्त होकर गा रहे हैं कि देखने वाले के चेहरे पर एक मुस्कान आ जाए। यहां देखें अनुपम द्वारा शेयर किया गया वीडियो-
इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा-'सबसे बेस्ट म्यूजिकल बैंड!! मैं इन्हें दुनिया की सैर पर ले जाना चाहता हूं। मेरा मानना है कि ये बच्चे अस्पष्ट उच्चारण में उम्मीद और हमेशा एक अच्छे समय की संभावनाओं के बारे में गा रहे हैं। मुझे लगता है कि इसके बोल भी उस बारे में जिस मुश्किल दौर से दुनिया इन दिनों गुजर रही है। लेकिन जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। आनंद लीजिए सबसे बेस्ट गाने का! मैं इन्हें ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट करता हूं और इन्हें विनर भी घोषित करता हूं। आप भी यही मानते हैं ना? '