एक्स बिग्ग बॉस कंटेस्टेंट Shefali Jariwala ने किया खुलासा हरमीत से अपने तलाक़ पर
शेफाली ने साल 2005 में कंपोजर हरमीत सिंह से पहली शादी की थी। इसके बाद साल 2009 में दोनों ने तलाक ले लिया था। यही बात पर शेफाली ने खुलासा करके बताया की वजह रही उनके और हरमीत के तलाक की -
शेफाली ने टाइम्स नाऊ से बातचीत के दौरान अपनी पहली शादी को लेकर खुलकर बातें की हैं। उन्होंने कहा- 'ये समझना बहुत जरूरी है कि आपकी कीमत नहीं समझी जा रही है। हर तरह कि हिंसा फिजिकल नहीं होती है। कई बार ये मानसिक हिंसा भी होती और आप अपनी जिंदगी में बहुत ज्यादा दुखी हो जाते हैं'।
शेफाली ने आगे बताया कि वो तलाक लेने का फैसला इसलिए ले पाईं क्योंकि वो आत्मनिर्भर थीं। उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि मैं अपने लिए ये फैसला इसलिए ले पाई क्योंकि मैं खुद पर निर्भर थी। मैं खुद कमा रही थी। इस देश में सबसे बड़ा डर समाज का है। तलाक को एक टाबू समझा जाता है लेकिन जिस तरह से मेरी परवरिश हुए है, उसकी वजह से मैं समाज की परवाह नहीं करती और वो करती हूं जो सही लगता है। मैं जिंदगी में ऐसा कदम इसलिए उठा पाई क्योंकि मेरे पास मजबूत सपोर्ट था'।
बता दे अब शेफाली हैप्पिली मैरिड हैं टीवी एक्टर पराग त्यागी के साथ।