सुशांत सिंह राजपूत की 'Death Mystery' को लेकर एक और खुलासा, फैंस का फूटा गुस्सा
बॉलीवुड के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर अबतक सस्पेंस बरकरार है, उनके फैंस अभी तक सदमे से निकल नहीं पाए हैं। वहीं सुशांत की मौत को लेकर बेहद ही अहम जानकारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक सुशांत की महिला मित्र रिया चक्रवर्ती और उसके भाई से एक और राउंड की पूछताछ पुलिस कर सकती है, रिया चक्रवर्ती और उसके भाई सुशांत की कंपनी में डायरेक्टर थे, ऐसे में कंपनी के कामकाज को लेकर उनसे दोबारा पूछताछ हो सकती है। इस बीच मुंबई पुलिस फ़िल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली से सोमवार को पूछताछ करेगी।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी की बात करें तो कहा ये जा रहा है कि बाजी राव मस्तानी और राम लीला दोनों ही फिल्में सुशांत को मिलने वाली थी,लेकिन यशराज के कॉन्ट्रैक्ट के चलते ये फिल्म सुशांत नहीं कर पाए, जिससे यशराज और सुशांत के बीच रिश्ते बिगड़े थे।
बताया जा रहा है कि सुसाइड से पहले सुशांत ने खुद से जुड़ीं कुछ खबरें पढ़ी थीं, इसके साथ ही कुछ न्यूज़ वेबसाइट्स को भी सर्च किया था,ये बड़ा खुलासा सुशांत के मोबाइल की प्राथमिक फोरेंसिक रिपोर्ट में हुआ है।