धोखाधड़ी के मामले में फंसी एक और बिग बॉस कंटेस्टेंट, नाम कर देगा हैरान
इंटरनेट डेस्क| टीवी का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस 11' की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान के बाद अब बंदगी कालरा धोखाधड़ी के मामले में सुर्खियां बनी हुई हैं। बंदगी के ऊपर आरोप है कि उन्होंने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'फेक आईफोन एड' शेयर किया था, जिसके झांसे में आकर एक युवक को हजारों रुपयों का नुकसान हुआ। डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के अनुसार, शिकायतकर्ता युवराज सिंह यादव है। युवराज ने बताया कि हाल ही बंदगी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक आईफोन X का एक फर्जी एड पोस्ट किया था।
आपको बता दें, इस आईफोन X का की कीमत 83,000 हजार रुपये थी, लेकिन एड के अनुसार इस फोन की कीमत मात्र 61,000 रुपये में ही दे रही थी। इसके बाद युवराज ने फोन बुक करवाया। फोन बुक करवाने के लिए युवराज ने एक नंबर पर 13,000 रुपये का पेटीएम किया, लेकिन जब उसने दोबारा से बंदगी के इंस्टाग्राम अकाउंट को चैक किया तो वह एड उनके अकाउंट से डिलीट किया जा चुका था। इसके बाद युवराज को को थोड़ा शक हुआ तो उसने कंपनी से संपर्क किया। कंपनी वालों ने भी युवराज को दिलासा दिलाया कि उन्हें फोन जल्द ही मिल जाएगा।
जब यादव कुरियर वाला फ़ोन देने आया और फिर उन्होंने बाकी की बचे पैसे 48,000 रुपये दे दिए, लेकिन जैसे ही युवराज ने कुरियर का पैकेट खोला तो अंदर सिर्फ आईफोन X का डम्मी था। यह देखते ही यादव को गहरा सदमा लगा और फिर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।