अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. दोनों ने परिवार और कुछ खास मेहमानों की मौजूदगी में 14 अगस्त को सात फेरे लिए. यानी रिया-करण की शादी में परिवार के सदस्य और कुछ खास मेहमान ही शामिल हुए थे. क्योंकि, इस शादी में इंडस्ट्री के ज्यादा मेहमान शामिल नहीं हो सके थे, ऐसे में अब अनिल कपूर बेटी रिया कपूर के लिए रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक कपूर परिवार की ओर से इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.


आज अनिल कपूर बेटी रिया कपूर की रिसेप्शन डिनर पार्टी होस्ट कर सकते हैं. कपूर परिवार हमेशा से ही चाहता था कि शादी प्राइवेट हो. लेकिन, कोविड प्रोटोकॉल के चलते कपूर परिवार को अपनी गेस्ट की लिस्ट और भी छोटा करना पड़ा. शादी में अनिल कपूर के भाई बोनी कपूर, संजय कपूर अपने-अपने बच्चों के साथ पहुंचे. जहां पूरे कपूर परिवार ने फोटोग्राफर्स के लिए पोज किया. इसके बाद अनिल कपूर ने फोटोग्राफर्स में मिठाइयां भी बांटी. कपूर परिवार की इस डिनर पार्टी में कपूर परिवार के खास दोस्त और बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हो सकते हैं. यानी, शादी में ना सही, रिया कपूर की रिसेप्शन पार्टी में सितारों का जमावड़ा जरूर लग सकता है. रिया कपूर और करण की शादी में डिजाइनर मसाबा गुप्ता भी शामिल हुईं थीं.बता दें, रिया कपूर और करण एक दूसरे को 13 सालों से डेट कर रहे थे. दोनों कुछ सालों पहले ही शादी करने वाले थे, लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हो सका. करण और रिया हमेशा से ही सिंपल शादी चाहते थे. यानी, अगर कोरोना नहीं भी होता तो भी यह शादी एक प्राइवेट सेरेमनी ही होने वाली थी. हाल ही में, रिया कपूर ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनके पैरों में आल्ता लगा नजर आ रहा है. उनकी यह फोटो सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी पसंद की जा रही है.

Related News