Amyra Dastur ने शाइनी और ग्लिटरी ड्रेस में लगाई आग, देख कर दीवाने हुए जा रहे फैंस; PICS
अमायरा दस्तूर अक्सर अपने वॉर्डरोब चॉइज से हमेशा चर्चा में रहती है। एक बार फिर वो चर्चा में है। वे एक बेहद ही खास और आकर्षक ऑउटफिट में नजर आई।
एक्ट्रेस ने एक अवॉर्ड शो में एक आकर्षक लुक चुना। स्पार्कलिंग ऑउटफिट में वे बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी।
Amyra Dastur के ऑउटफिट में एक बंद गोल नेकलाइन और आकर्षक बैक डिटेलिंग थी।
लंबे बॉडीकॉन ड्रेस में उनका फिगर बेहद ही अच्छा नजर आ रहा था। जिस चीज ने ध्यान खींचा, वह थी उनके आउटफिट की फ्लोर-स्वीपिंग डिटेलिंग, इस से उनके ऑउटफिट में एक स्पेशल फैक्टर ऐड हो गया।
अभिनेत्री ने एक सुंदर ब्रेसलेट भी कैरी किया जो उनके ऑउटफिट को कॉम्प्लिमेंट कर रहा था।