अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का पहला गाना हुआ रिलीज, जानें क्या है इस गाने की खासियत
बॉलीवुड डेस्क। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को किसी परिचय की जरूरत नहीं है उनकी फैन फोलोइंग न केवल साउथ में बल्कि बॉलीवुड के दर्शक भी उनकी फिल्मों को देखने के लिए बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं इन दिनों अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा को लेकर काफी चर्चाओं में बने हुए हैं।
जिसको लेकर एक खबर सामने आयी है खबर ये है की अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का पहला गाना जागो जागो बकरे रिलीज़ हो गया है। जिसका टाइटल है “जागो जागो बकरे” है इस गाने की खास बात यह है कि इस गाने को पांच प्रसिद्ध कलाकारों ने पांच अलग-अलग भाषाओं में गया है।
आपको बता दें की बॉलीवुड में इस गाने को विशाल ददलानी ने, शिवम ने तेलुगु में, बेनी दयाल ने तमिल में, विजय प्रकाश ने कन्नड़ में, राहुल नांबियार ने मलयालम में इस गाने को आवाज दी है। इस गाने के हिंदी बोल रकीब आलम ने, तेलुगु - चंद्रबोस ने, तमिल विवेका ने, कन्नड़- वरदराज चिक्काबल्लापुरा ने , और मलयालम - सिजू थूरूर जैसे प्रतिभाशाली गीतकारों द्वारा लिखा गया है।