कुछ दिनों पहले भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस टी-सीरिज ने 'भूलभुलैया 2' टाइटल रजिस्टर्ड कराया था | 2007 में प्रदर्शित फिल्म भूलभुलैया का सीक्वल बनने जा रहा है।

प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोगों के अनुसार भूषण कुमार ने सीक्वल की प्लानिंग कर ली है और इसका टाइटल भी रजिस्टर्ड कराया है। स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो गया है और फाइनल होने के बाद स्क्रिप्ट अनुसार ही कलाकारों को मूवी में लिया जायेगा|

2007 में प्रदर्शित फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा लीड रोल में थे। इस मूवी को बहुत पसंद किया गया था | भूलभुलैया को प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था जबकि सीक्वल को फरहाद सामजी लिखेंगे और डायरेक्शन भी करेंगे।

फरहाद इस समय बेहद व्यस्त हैं। वे हाउसफुल 4 बना रहे हैं। साथ ही वरुण धवन की कुली नं. 1 का रीमेक, रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी, टाइगर श्रॉफ की बागी 3 और अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब' भी लिख रहे हैं।

भूलभुलैया रजनीकांत की तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी' (2005) का हिंदी रीमेक थी। चंद्रमुखी 1993 में प्रदर्शित मलयालम फिल्म 'मणिचित्राथाजू' का रीमेक थी जिसमें मोहनलाल और शोभना थे।

Related News