आलिया भट्ट और वरुण धवन ने अपने करियर की शुरुआत साथ ही में की थी। दोनों को करन जोहर लांच किया था। उसके बाद आलिया और वरुण कई फिल्मों में साथ नज़र आएं जैसे की बद्रीनाथ की दुल्हनिया, कलंक। दोनों की जोड़ी को ऑडियंस बहुत पसंद करती हैं। जब भी दोनों साथ में आते हैं वो फिल्म हमेशा सुपरहिट साबित होती हैं। और ऐसा सिर्फ हम नहीं मानते हैं बल्कि आलिया भट्ट भी इस बात से इतफ़ाक़ रखती हैं, इसकी पुष्टि खुद आलिया भट्ट ने की हैं।

जब वो साथ में काम करते हैं तो काफी रिहर्सल करते हैं. हालांकि आलिया को रिहर्सल करना पसंद नहीं है लेकिन वरुण ने कहा कि वो पूरी कोशिश करते हैं कि आलिया अपनी रिहर्सल करे. वरुण ने ये भी खुलासा किया कि सेट पर आलिया जब शूटिंग कर रही होती हैं तो काफी स्ट्रिक्ट रहती हैं।

र्कफ्रंट की बात करें तो वरुण ने हाल ही में फिल्म 'भेड़िया' की शूटिंग पूरी की है. उनकी पिछली फिल्म 'कुली नंबर 1' थी, जो कि फ्लॉप साबित हुई थी।

Related News