रणबीर कपूर को छोड़ इनके साथ शिव मंदिर पहुंचीं आलिया भट्ट, वायरल हुई तस्वीरें
महाशिवरात्रि का पर्व भारत में पूरी आस्था के साथ लोगों ने मनाया, बात करे बॉलीवुड के कई सितारे भी मंदिरों में पहुंचे और भगवान शिव की आराधना की, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी उनमें से एक थीं, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह 'ब्रह्मास्त्र' के डायरेक्ट अयान मुखर्जी के साथ शिव मंदिर पहुंचीं।
आलिया भट्ट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह भगवान शिव की अराधना करने के लिए मंदिर जाते हुए दिखाई दे रही हैं, दरअसल, मशहूर सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किया है।
बता दें कि रणबीर घर में ही क्वारंटीन हैं,ऐसे में माना जा रहा है कि आलिया भट्ट रणबीर कपूर के जल्द ठीक होने के लिए मन्नत मांगने के लिए आईं थीं। आलिया ने इस दौरान लाल रंग का पारंपरिक आउटफिट पहना हुआ है, इस आउटफिट से मिलता-जुलता मास्क उन्होंने अपने मुंह पर लगा रखा है।