दीया मिर्जा ने पीले रंग का सिंपल सूट पहनकर ढाया ऐसा कहर, फोटोज हुई वायरल
बला की खूबसूरत दीया मिर्जा अपने सिंपल लुक में भी इतनी गजब की खूबसूरत लगती हैं कि देखने वाले भी उनकी सादगी के दीवाने हो जाते हैं। हमेशा अपने सिंपल लुक की वजह से जानी जाती हैं।
हाल ही में दीया मिर्जा मुंबई में एक इवेंट में पहुंचीं।इस दौरान एक्ट्रेस पीले रंग के सिंपल सूट पहने नजर आईं।एक्ट्रेस का ये सूट भले ही सिंपल था लेकिन उनके लुक के चर्चे हर तरफ हैं।
इस फोटो में दीया पीले रंग का कुर्ता पायजामा और उसी रंग का दुपट्टा पहने दिखीं।अपने लुक को पूरा करने के लिए दीया ने बालों को ओपन किया और लाइट मेकअप किया हुआ है।
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने लुक को और भी परफेक्ट बनाने के लिए पैर में हाई हील्स नहीं बल्कि मोजरी पहनी।
इस सूट को पहनकर दीया जैसे ही पैपराजी के सामने आईं तो एक्ट्रेस ने उन्हें एक से बढ़कर एक किलर लुक्स दिए।देखिए दीया मिर्जा की ग्लैमरस लुक की फोटोज जो देखते ही देखते वायरल होने लगीं।
इन फोटोज में ना केवल दीया की सादगी लोगों को रास आईं बल्कि उनका अदांज भी फैंस को काफी भा गया।