इंटरनेट डेस्क| संजू में रणबीर कपूर ने अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड जगत में नया रुतबा बना लिया है। जब से रणबीर की संजू हिट हुई है हर तरफ रणबीर की चर्चा हो रही है। उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी नए-नए राज खुल रहे हैं। आपको रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अफेयर का तो पता ही होगा। इनके अफेयर की खबरें काफी समय से सुर्खियों में है। आपको बता दें कि इन दोनों के बीच प्यार की नींव फिल्म 'ब्रहास्त्र' के सेट पर पड़ी थी। उसके बाद से आए दिन ये दोनों एक साथ देखे जाते हैं। यहां तक कि आकाश अंबानी के शादी फंक्शन में भी ये दोनों एक साथ नजर आए।इन दोनों की एक बहुत ही इंटरेस्टिंग बात आपको बताते हैं। भले ही इन दोनों के अफेयर की खबरें आपने अब सुनी होगी लेकिन इन दोनों का रिश्ता बहुत पुराना है। हाल ही में पता चला है कि आलिया जब 11 साल की तब उन्होनें रणबीर कपूर के साथ फोटोशूट करवाया था। उस समय रणबीर कपूर 20 साल के थे। दोनों ने अलग-अलग इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। आलिया ने एक इंटरव्यू में कहा कि संजय लीला भंसाली को जब रणबीर असिस्ट कर रहे थे तो उस समय रणबीर के कंधे पर सिर रखकर फोटो शूट कराना था। मुझे ये सब करने में बहुत शर्म आ रही थी।आगे आलिया ने कहा कि रणबीर ने उनके करियर में हमेशा मदद की है। वे फिल्म सावंरिया से उनके लिए लॉयल है और हमेशा उनके लिए लॉयल रहेगी। इन दोनों के बीच जो रिश्ता है वो हमेशा ऐसे ही बना रहेगा। रणबीर कपूर ने आलिया को हाइवे देखने के बाद कॉल भी किया था। वहीं रणबीर ने भी एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया कि जब वो 20 साल के थे तब भंसाली 'बालिका वधू' का अपना वर्जन बनाना चाहते थे और इसी कारण उन्होंने ये शूट करवाया था।

Related News