अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम का पहला गाना 'सखियां 2.0' हुआ रिलीज, देखें...
बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार बॉलीवुड की जानी पहचानी हस्तीयों में से एक है बॉलीवुड में उनके नाम का सिक्का चलता है वह बॉलीवुड के एस सुपरस्टार है जिनके फिल्म में होने मात्र से फिल्म सुपर हिट हो जाती है और उनके फैंस उनकी फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं।
इन दिनो अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म बेलबॉटम को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुऐ है जिसकी हाल ही में रिलीज होने की घोषणा भी हुई थी लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक खबर सामने आ रही है खबर ये है की अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम का पहला गाना 'सखियां 2.0' रिलीज हो गया है।
इस बात जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है जिसके कैप्शन में उन्होंन लिखा कि, सखियां 2.0 की वाइब्स आपको फील करवाने का इंतजार नहीं कर सकता हूं। ये सॉन्ग आउट हो चुका है। ”
Can't wait for you guys to feel the Sakhiyan2.0 vibe, song out now https://t.co/Y7EGKRToaY#SakhiyanBellbottom @saregamaglobal @vashubhagnani @vaaniofficial @tanishkbagchi #ManinderButtar @TheZaraKhan @babbu154 @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani @poojafilms pic.twitter.com/kNxJ9CQkL6— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 13, 2021
अब बात करें इस फिल्म की तो इस फिल्म अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी अहम भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूस किया है यह फिल्म बेल बॉटम 19 अगस्त को रिलीज होगी।