ऐश्वर्या यह अवार्ड पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनी, जानिये
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय बच्चन इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में उन्हें एक ऐसे अवार्ड से नवाजा जो अभी तक किसी भारतीय अभिनेत्री को नहीं मिला। हाल ही में फिल्मों और टीवी की सबसे बेहतरीन फीमेल एक्ट्रेस को सम्मानित करने के लिए वूमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन (WIFT) इंडिया अवार्ड स्थापित किए गए हैं।
इस अवार्ड्स के लिए कई बॉलीवुड और हाॅलीवुड की फीमेल बेस्ट एक्ट्रेस को चुना जाएगा। पहली बार ऐश्वर्या राय बच्चन को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से इस मेरिल स्ट्रीप एक्सीलेंस अवार्ड के लिए चुना गया है। जो भारत के साथ साथ बॉलीवुड के लिए भी बहुत बड़ी बात है।
आपको जानकारी में बता दें, अवार्ड सेरेमीन का आयोजन 8 सितम्बर को वॉशिंगटन डीसी में होने जा रहा है। यह अवार्ड हॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप के ऑनर में स्थापित हुआ है। WIFT इंडिया, WIFT इंटरनेशनल की एक ब्रांच है, जो फिल्म, टीवी, वीडियो और अन्य दूसरे मीडिया में काम करने वाली फीमेल्स को प्रोत्साहित करता है।
वहीं जानकारी में बता दें, ऐश्वर्या राय के अलावा फिल्ममेकर जोया अख्तर और धड़क मूवी से बाॅलीवुड में डेब्यू कर चुकी श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को भी इस समारोह के दाैरान सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड सेरेमनी 7 से 9 सितम्बर तक चलेगी।