Kareena Kapoor ने Women's Day पर शेयर की अपने न्यूबोर्न बेबी की पहली Photo, देखें
करीना कपूर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस यानी वीमेंस डे परअपने नवजात बेटे की पहली फोटो शेयर की है। फोटो में बेबी करीना के शोल्डर पर सर रखे नजर आ रहा है जबकि वे खुद सेल्फी ले रही हैं।
फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "ऐसा कुछ नहीं है जो एक महिला नहीं कर सकती. हैप्पी वीमेंस डे मेरे प्यारे साथियो." इसके साथ ही करीना ने International Womens Day हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है।"
सैफ और करीना ने 21 फरवरी को बच्चे के माता पिता बने। उनका पहला बेटा तैमूर चार साल का हो चूका है। सूत्रों की माने तो सैफ-करीना देश में फैली कोरोना महामारी के चलते अभी सुरक्षा का खास ध्यान रख रहे हैं। और जैसे ही हालात थोड़े ठीक होंगे वो अपने दूसरे बेबी को सभी से जरूर मिलवाएंगे।
दंपति को अभी भी बच्चे का नाम बताना बाकी है। करीना ने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है लेकिन फैंस उनकी इस तस्वीर पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। साथ ही कमेंट बॉक्स में भी करीना और बच्चे पर प्यार लुटा रहे हैं।
करीना वर्तमान में अपनी पहली बुक जिसका नाम है करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल है, पर काम कर रही है। आमिर खान के साथ उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी बहुत जल्द आने वाली है।