अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म TADAP इस दिन होगी रिलीज,जानें...
बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड के जाने पहचाने अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं उन्होंने बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री तारा सुतारिया के साथ फिल्म 'तड़प' की शूटिंग पूरी कर ली थी जिसकी रिलीज डेट पहले भी अनाउंस हो गई थी लेकिन कोरोना के चलते इस फिल्म को टालना पड़ा था।
आपको बता दें की पहले अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की फिल्म तड़प सितंबर 2021 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इस फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया है अब यह फिल्म 3 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Witness this magic on the big screen ✨#SajidNadiadwala’s #Tadap - An Incredible Love Story in cinemas on 3rd December 2021 ???? Directed by @milanluthria #AhanShetty @TaraSutaria @rajatsaroraa @ipritamofficial @foxstarhindi @WardaNadiadwala #FoxStarStudios— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) August 24, 2021
जिसकी जानकारी नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्विट करते हुए दी है जिसमें उन्होंने लिखा है-'पर्दे पर देखें 'तड़प' का जादू।' गौरतलब है अहान शेट्टी और तारा सुतारिया ने अपनी फिल्म तड़प की शूटिंग इसी साल मार्च में खत्म कर ली थी जिसके बाद यह फिल्म सितंबर में रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना के चलते इस फिल्म की टीम ने इस फिल्म को 3 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला लिया है।