रोबोट 2.0 देखने के बाद फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन, फिल्म को बीच में रोक करने लगे डांस
रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म रोबोट 2.0 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर फैंस पहले से ही काफी एक्साइटेड थे। फिल्म गुरूवार को पूरे भारत के सिनेमाघर में लगी। फिल्म को लेकर रजनीकांत के फैंस में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। रजनी के फैंस उनकी इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे है।
रजनीकांत के फैंस सुबह से ही सिनेमाघर के बाहर जमा हो गए। फिल्म देखने के लिए लोग लाइन में लग गए। वहीं कुछ लोग फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें फिल्म में रजनीकांत की एंट्री होने पर 3 मिनट के लिए फिल्म को रोक दी गई। इस दौरान उनके फैस ने ना तो सिर्फ ताली और सिटीयां बजाई बल्कि सभी लोगों ने जमकर डांस भी किया।
वहीं फैंस द्धारा फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म ने इस साल की सबसे बड़ी ओपनिग कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि ये फिल्म 2010 में आई फिल्म रोबोट की सीक्वल है। इस फिल्म में अक्षय कुमार पहली बार नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे है। यह फिल्म 550 करोड़ में बनकर तैयार हुई है जो अभी तक की सबसे मंहगी फिल्म है।