इंटरनेट डेस्क। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने तीन दिन के अंदर 100 करोड़ का कारोबार कर लिया था और फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म की कमाई 20 दिन बाद भी जारी है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में बॉलीवुड की टॉप 5 बड़ी फिल्मों शामिल होने वाली फिल्म बन चुकी है।

एक अनुमानित आंकड़े के मुताबिक, गुरुवार तक फिल्म ने लगभग कुल 327 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। ट्रेड एनलिस्ट की माने तो अभी भी यह नए रिकॉर्ड कामय कर सकती है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, 'बाहुबली 2' हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म है।

इस लिस्ट में दूसरा स्थान पर आमिर खान स्टारर 'दंगल' और तीसरी पोजिशन पर 'टाइगर जिदा है' है। चौथे नंबर पर आमिर खान की 'पीके' और पांचवी पोजिशन पर सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का कब्जा था। 314.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर रणबीर कपूर स्टारर 'संजू' ने 'बजरंगी भाईजान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और पांचवी पोजिशन पर आ गई है।

एक नजर, टॉप-5 फिल्मों का कलेक्शन (Top Five Nett Grossers Of All Time)

1- 'बाहुबली-2' : 510.36 करोड़ रुपये

2- 'दंगल'- 374.53 करोड़ रुपये

3- 'टाइगर जिंदा है'- 339.00 करोड़ रुपये

4- 'पीके'- 337.72 करोड़ रुपये

5- 'संजू'- 327.05 करोड़ रुपये

Related News