बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक रहे अभिनेता इरफान खान फिल्म इंडस्ट्री का वो सितारा रहा है जिसने अपने दमदार अभिनय से पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। उनकी हर फिल्मों में उनके अभिनय को देख फैंस उनके दिवाने हो जाते थे। लेकिन अचानक से दुनियां को अलविदा कह गए इरफ़ान खान की वजह से पूरा देश दुखी है। कोलन इंफेक्शन की वजह से उन्हें मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार की सुबह उन्होनें अंतिम सांस लेते दुनिया को अलविदा कह दिया।

मरते मरते ऋषि कपूर ने जाहिर की थी अपनी आखिरी ख्वाहिश, कहा बेटा रणबीर ,,

इरफान खान के परिवार में उनकी पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटे- बाबिल और अयान हैं। आइए जानते हैं कि निधन के बाद अपने परिवार के लिए इरफान खान कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं।

इस दिन से खरीद सकेंगे Oneplus 8 सीरीज, और साथ ही मिलेगा 1000 रुपये का कैशबैक

जानकारी के मुताबिक इरफान 321 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे, कहा जाता है कि इरफान खान एक फिल्म में काम करने के लिए 15 करोड़ रुपए फीस लेते थे। इसके अलावा विज्ञापन के लिए उनकी फीस 4 से 5 करोड़ रुपए थी। इरफान खान ने 110 करोड़ रुपए का पर्सनल इन्वेस्टमेंट भी किया हुआ था। उनके पास कई लग्जरी गाड़िय़ां है। जिनमें से टोयोटा सेलिका, बीएमडब्ल्यू, मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टे और एक ऑडी कार के मालिक थे, इस की कुल कीमत 3 से 5 करोड़ रुपए है।

Related News